ईरान के तेल टैंकरों ने रुख़ किया यूरोपीय बंदरगाहों का
(last modified Wed, 18 Jan 2017 13:57:46 GMT )
Jan १८, २०१७ १९:२७ Asia/Kolkata
  • ईरान के तेल टैंकरों ने रुख़ किया यूरोपीय बंदरगाहों का

ईरान के तेल वाहक जहाज़ों का योरोपीय बंदरगाहों में लंगरअंदाज़ होने का क्रम शुरु हो गया है।

ईरान की राष्ट्रीय टैंकर कंपनी के प्रबंध निदेशक सीरूस कियानइरसी ने बुधवार को जेसीपीओए की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जेसीपीओए के लागू होने से ईरान की राष्ट्रीय टैंकर कंपनी के जहाज़ अब योरोपीय बंदरगाहों में लंगरअंदाज़ हो रहे हैं।

उन्होंने बुधवार को बताया कि स्पेन की तेल की बड़ी कंपनी को लीज़ पर दिया गया पहला टैंकर स्पेन की अलजेसीरास बंदरगाह पर लंगरअंदाज़ हुआ है।

सीरूस कियानइरसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व योरोपीय बाज़ारों में ईरान की प्रभावी उपस्थिति के लिए नीदरलैंड सहित योरोपीय बंदरगाहों पर राष्ट्रीय टैंकर कंपनी के जहाज़ लंगरअंदाज़ होने के लिए बढ़ रहे हैं। (MAQ/N)