तेहरानः इमारत ध्वस्त, वरिष्ठ नेता ने शोक संदेश भेजा
तेहरान में प्लास्को नामक व्यापारिक केन्द्र में आग लगने और इमारत ढहने के बाद वरिष्ठ नेता ने इस दुर्घटना में मारे जाने वालों के परिजनों के लिए सांत्वना संदेश भेजा है।
वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई के बयान में कहा गया है कि लोगों को बचाते हुए स्वंय दुर्घटना में फंस जाने वाले दमकल कर्मियों की दिल से सराहना करता हूं।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी प्रभावितों की सहायता में सारी शक्ति लगानी चाहिए और दुर्घटना के कारणों की जांच बाद का मामला है।
वरिष्ठ नेता ने इसी प्रकार संबंधित अधिकारियों से सिफारिश की कि वह जिस तरह से इस समय प्रयास में व्यस्त हैं उसी तरह से प्रयास करते रहें और इसे किसी भी प्रकार की बयानबाज़ी से बेहतर समझें और मलबे में दबे लोगों की जान बचाने की कोशिशों को दोगुना कर दें।
इस से पहले ईरान के राष्ट्रपति ने भी अपने शोक संंदेश में इस दुर्घटना पर संवेदना प्रकट की थी।
राष्ट्रपति डॅाक्टर हसन रूहानी के शोक संदेश में कहा गया है कि तेहरान की प्लास्को इमारत में आग लगने की दुर्घटना हालांकि दुखदायी और विचार योग्य है लेकिन इस अवसर पर दमकल कर्मियों की बहादुरी अद्वितीय रही है।
याद रहे गुरुवार की सुबह तेहरान में ईरान की सब से पहली बहुमंज़िला इमारत, प्लास्को में आग लगी ्र उसके बाद पूरी इमारत ढह गयी।
इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर है किंतु आधिकारिक सूत्रों ने अभी तक संख्या नहीं बतायी है। (Q..A.)