अमरीका स्वयं से भयभीत हैः लारीजानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अमरीका की नई सरकार की ओर से ईरानी नागरिकों के लिए इस देश की यात्रा पर प्रतिबंध के फ़ैसले ने वाशिंग्टन के रवैये और सोच की नीचता और अधिक उजागर कर दिया है।
संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने रविवार को संसद की खुली बैठक से संबोधित करते हुए कहा कि कुछ इस्लामी देशों विशेषकर ईरानी नागरिकों के लिए वीज़ा जारी न किए जाने के अमरीकी सरकार की कार्यवाही ने सिद्ध कर दिया कि उसके मानवाधिकार और लोकतंत्र प्रेम के धूर्त चेहरे के पीछे उसकी नस्लभेदी प्रवृत्ति निहित है।
डाक्टर अली लारीजानी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि आतंकवादी कार्यवाहियों पर चिंता के बहाने ईरान का नाम लेना एक मज़ाक़ से अधिक कुछ नहीं लगता, कहा कि यह बात किसी के लिए ढकी छिपी नहीं है कि ईरान वर्षों से अकेला आतकंवाद के सामने डटा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार इस समय स्वयं ही ही भयभीत है और भ्रांति का शिकार हो चुकी है। संसद सभापति ने बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में दृढ़ संकल्पित है और कुछ देशों की बचकाना कार्यवाहियों का शिकार नहीं होगा।
ज्ञात रहे कि अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सीरिया, ईरान, इराक़, यमन, सूडान, सोमालिया, लीबिया व यमन के नागरिकों पर अगले 90 दिनों तक अमरीका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। (AK)