देश की प्रतिरक्षा शक्ति के समर्थन में उतरे सांसद
(last modified Wed, 01 Feb 2017 13:58:45 GMT )
Feb ०१, २०१७ १९:२८ Asia/Kolkata
  • देश की प्रतिरक्षा शक्ति के समर्थन में उतरे सांसद

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के सांसदों ने एक बयान में बल दिया है कि ईरान द्वारा मीज़ाइल का परिक्षण, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव से तनिक भी विरोधाभास नहीं रखता।

सांसदों ने बुधवार को देश की प्रतिरक्षा क्षमता में वृद्धि और ईरान सहित सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध के अमरीकी राष्ट्रपति के फ़ैसले के बारे में एक बयान जारी किया जिसे संसद में पढ़ा गया।

इस बयान में आया है कि महान ईरानी राष्ट्र, शक्तिशाली इस्लामी व्यवस्था से संपन्न है जो विश्व की बड़ी शक्तियों के विपरीत अपनी शक्ति को सामूहिक जनसंहारक हथियारों में चाहे वह परमाणु हो, रासायनिक हो या जैविक हथियारों हों, नहीं देखता और वह हर प्रकार के सामूहिक विनाश के हथियारों का विरोधी है।

ईरान के सांसदों के बयान में आया है कि दुश्मनों के आक्रमणों से मुक़ाबले का एक मात्र प्रतिरोधक मार्ग ईरान की मीज़ाइल क्षमता है और कुछ देशों द्वारा इस क्षमता का विरोध किया जाना, तार्किक नहीं है। (AK)

टैग्स