ख़तरे की स्थिति में शत्रु पर मिज़ाइल बरसाए जाएंगेः ईरान
Feb ०४, २०१७ १६:५२ Asia/Kolkata
ईरान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शत्रु की ओर से ख़तरे की स्थिति में उसपर मिज़ाइल बरसाए जाएंगे।
आईआरजीसी के ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने शनिवार को कहा है कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी अधिकारियों की धमकियां बकवास के सिवा कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ईरान की सशस्त्र सेना की क्षमता इस प्रकार की है कि इस्लामी शासन व्यवस्था के विरुद्ध किसी भी प्रकार की धमकी प्रभावी सिद्ध नहीं हो सकती। ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने कहा कि अपनी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में ईरान एक क्षण के लिए भी निश्चेत नहीं रहेगा।
उल्लेखनीय है कि यह बात उन्होंने पूर्वी ईरान के सेमनान में आयोजित होने वाले वाले वायुसेना के सैन्य अभ्यास के दौरान कही।