जेसीपीओए के ख़तरे में पड़ने की स्थिति में उचित प्रतिक्रिया देंगेः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i35817-जेसीपीओए_के_ख़तरे_में_पड़ने_की_स्थिति_में_उचित_प्रतिक्रिया_देंगेः_ईरान
ईरान के विदेश उपमंत्री ने कहा है कि जब भी जेसीपीओए के लिए ख़तरा दिखाई देगा तो तेहरान उसपर उचित प्रतिक्रिया देगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०४, २०१७ १८:४४ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए के ख़तरे में पड़ने की स्थिति में उचित प्रतिक्रिया देंगेः ईरान

ईरान के विदेश उपमंत्री ने कहा है कि जब भी जेसीपीओए के लिए ख़तरा दिखाई देगा तो तेहरान उसपर उचित प्रतिक्रिया देगा।

मजीद तख़्ते रवानची ने शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा कि अमरीकियों को ईरान की प्रतिरोधक क्षमता का भलिभांति अनुमान है।  उन्होंने कहा कि एेसे में जेसीपीओए के बारे में कोई भी मूर्खतापूर्ण निर्णय, निर्णय लेने वालों को पछताने पर विवश करेगा।

ईरान के विदेश उपमंत्री ने कहा कि जेसीपीओए वास्तव में एक अन्तर्राष्ट्रीय समझौता है जो लंबी वार्ता के बाद परस्पर सहमति से प्राप्त हुआ है।

ईरान ने यह बात कई बार कह चुका है कि अमरीका लगातार जेसीपीओए का उल्लंघन कर रहा है।  तख़्ते रवानची ने कहा कि ईरान के साथ संबन्ध बनाने के लिए अमरीका, योरोपीय बैंकों को डरा-धमका रहा है।  उन्होंने कहा कि यह जेसीपीओए का खुला उल्लंघन है।