आईएईए ने किया जेसीपीओए का समर्थन
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i37066-आईएईए_ने_किया_जेसीपीओए_का_समर्थन
अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने जेसीपीओए का समर्थन करते हुए कहा कि इससे संबन्धित सभी पक्ष इसको लागू करने के प्रति उत्तरदायी हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २३, २०१७ १३:२८ Asia/Kolkata
  • आईएईए ने किया जेसीपीओए का समर्थन

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने जेसीपीओए का समर्थन करते हुए कहा कि इससे संबन्धित सभी पक्ष इसको लागू करने के प्रति उत्तरदायी हैं।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार आईएईए के महानिदेशक यूकियो अमानो ने बुधवार को कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच होने वाला समझौता जेसीपीओए अब भी उपयोगी है।  यूकियो अमानो ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान जेसीपीओए के प्रति कटिबद्ध रहा है।

उन्होंने कहा कि जेसीपीओए एक बहुत ही सशक्त समझौता है और इसके स्थान पर कोई दूसरा मार्ग बहुत ही कठिन और अव्यवहारिक होगा।  उन्होंने कहा कि वाशिग्टन अकेले ही जेसीपीओए को निरस्त नहीं कर सकता। यूकियो अमानो के अनुसार जेसीपीओए कोई द्विपक्षीय समझौता नहीं बल्कि एक अन्तर्राष्ट्रीय समझौता है।  ज्ञात रहे कि इससे पहले इस्लामी गणतंत्र ईरान बारंबार यह घोषणा कर चुका है कि जेसीपीओए को लागू करने की ज़िम्मेदारी सब पक्षों पर है।

उल्लेखनीय है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विगत में कहा था कि वाइट हाउस पहुंचते ही वे जेसीपीओए समझौते को फाड़ देंगे।