आईएमएफ़ ने अपनी रिपोर्ट में ईरान के बढ़ते आर्थिक विकास को स्वीकारा
(last modified Thu, 02 Mar 2017 14:17:32 GMT )
Mar ०२, २०१७ १९:४७ Asia/Kolkata
  • आईएमएफ़ ने अपनी रिपोर्ट में ईरान के बढ़ते आर्थिक विकास को स्वीकारा

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ़ ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि ईरान ने प्रतिबंधों के हटने के बाद आर्थिक क्षेत्र में काफ़ी प्रगति की है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ़ ने ईरान की आर्थिक गतिविधियों के बारे में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि जनवरी 2016 में प्रतिबंधों के हटने के बाद तेल उत्पादन और निर्यात में हुई वृद्धि से ईरान की आर्थिक स्थिति में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी देखने को मिली है।

आईएमएफ़ ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि यह संस्था, तेल उद्योग से तेहरान की निरभर्ता को कम करने और निजी क्षेत्रों के विकास के संबंध में ईरानी अधिकारियों के सुझावों का स्वागत करता है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस बात की आशा व्यक्त की है कि ईरान में विकास की वृद्धि दर मार्च 2017 के अंतिम तक 6.6 तक पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान में विदेशी निवेश में भारी वृद्धि हो सकती है और अगले दो वर्षों के दौरान ईरान की आर्थिक स्थिति में क्रमिक सुधार होगा जिससे ईरान में तेल उद्योग के अलावा दूसरे क्षेत्रों में काफ़ी विकास देखने को मिलेगा।

ईरान के केंद्रीय बैंक के प्रमुख वलीउल्लाह सैफ ने भी कहा है कि आईएमएफ़ सहित दूसरी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने वित्तीय और बड़े आर्थिक क्षेत्रों में ईरान के विकास और स्थिरता को स्वीकार किया है। (RZ)

 

टैग्स