राष्ट्रसंघ बन गया है बड़ी शक्तियों का हथकंडाः लारीजानी
ईरान की न्यायपालिका में मानवाधिकार आयोग के सचिव ने कहा है कि वर्तमान समय में संयुक्त राष्ट्रसंघ, अमरीका और उसके घटकों का संचालन केन्द्र बन चुका है।
मुहम्मद जवाद लारीजानी ने बुधवार की रात अपने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि यमन में सऊदी हमलों में हज़ारों बच्चे मारे जा चुके हैं जबकि राष्ट्रसंघ का कहना है कि यह गृहयुद्ध का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि जो शक्तियां लोकतंत्र और मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं वे ही इस समय राष्ट्रसंघ की संचालनकर्ता हैं। जवाद लारीजानी ने ईरान में मानवाधिकारों के बारे में राष्ट्रसंघ के विशेष रिपोर्टर का विरोध करते हुए कहा कि यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंघ के विशेष रिपोर्टर ने एेसे लोगों को मानवाधिकारों का समर्थक बताया है जो आतंकवादी गतिविधियों में भी लिप्त रहे हैं और जिन्होंने मानवाधिकारों का खुलकर उल्लंघन भी किया है।