अरब देश दूसरों पर आरोप लगाने के बजाए अपने क्रियाकलाप देखेंः ईरान
ईरान ने कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी में स्थित तीनों द्वीपों पर ईरान का अधिकार एक अटल सच्चाई है।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने क़ाहिरा में अरब संघ के विदेशमंत्रियों के घोषणापत्र में पेश किए गये निराधार दावों को रद्द करते हुए कहा कि तीनों ईरानी द्वीप और अरब देशों के आंतरिक माममलों में ईरान के हस्तक्षेप के दावे में कोई सच्चाई नहीं है और ईरान इस प्रकार के दावे का कड़ाई से खंडन करता है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़ार्स की खाड़ी में तीन ईरानी द्वीपों के बारे में खोखले दावों के दोहराए जाने को रद्द करते हुए कहा कि तीनों ईरानी द्वीपों बू मूसा, तुंबे बुज़ुर्ग और तुंबे कूचिक पर ईरान का अधिकार एक अटल सच्चाई है और इस संबंध में झूटे दावे और बयान, इस वास्तविकता को तनिक भी प्रभावित नहीं कर सकते।
उन्होंने अरब देशों में ईरान के हस्तक्षेप के मनगढंत दावों के बारे में कहा कि ईरान ने कभी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है और इस प्रकार के आरोप केवल इन देशों में पायी जाने वाली समस्याओं से ध्यान हटाने और इस दलदल से निकलने का परिणामहीन प्रयास है जो उन्होंने स्वयं तैयार किया है। (AK)