वरिष्ठ नेता ने कई क़ैदियों की सज़ा माफ़ कर दी
(last modified Tue, 14 Mar 2017 12:01:23 GMT )
Mar १४, २०१७ १७:३१ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता ने कई क़ैदियों की सज़ा माफ़ कर दी

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कुछ क़ैदियों की सज़ाओं में कमी और माफ़ी की अपील को स्वीकार कर लिया है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने हज़रत फ़ातेमा ज़हरा सलामुल्लाह अलैहा के शुभ जन्म दिवस और ईदे नौरोज़ के उपलक्ष्य में ईरान में सज़ा पाने वाले कुछ क़ैदियों की सज़ाओं में कमी और माफ़ी की अपील को मंज़ूर कर लिया। 

इससे पहले ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख आयतुल्लाह आमुली लारीजानी ने वरिष्ठ नेता के नाम अपने पत्र में कुछ क़ैदियों की सज़ाओं में कमी और माफ़ी की अपील पेश की थी जिसे वरिष्ठ नेता ने स्वीकार कर ली।

ज्ञात रहे कि वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल  उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई विभिन्न अवसरों पर क़ैदियों की सज़ाओं में कमी का आदेश जारी करते हैं। (AK)