ईरान, वचन तोड़ने के अमरीका के हर क़दम का जवाब देगाः लारीजानी
संसद सभापति ने कहा है कि इस्लमी गणतंत्र ईरान ने वचन तोड़ने के अमरीका के हर क़दम के बारे में सोच लिया है और यदि यह सिलसिला जारी रहा तो वह वाॅशिंग्टन को कठिनाई में डाल देगा।
डाॅक्टर अली लारीजानी ने शनिवार को अलबुर्ज़ प्रांत के साव जबलाग़ ज़िले में कहा कि परमाणु मामले में इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक दम स्पष्ट मार्ग अपनाया है और पीड़ादायक कार्यवाहियां उन लोगों के लिए अच्छे परिणाम नहीं लाएंगी जिन्होंने ईरान के साथ अपने वचनों को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर अमरीकियों ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की शर्तों का पालन नहीं किया तो ईरान, वाॅशिंग्टन का अच्छी तरह से जवाब देने के लिए तैयार है। संसद सभापति ने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान ने परमाणु समझौते का पूरी तरह से पालन किया है, कहा कि तेहरान ने अमरीका के षड्यंत्रों के मु़क़बाले में कुछ युक्तियां सोच रखी हैं जिन्हें उचित अवसर पर लागू किया जाएगा।
डाॅक्टर अली लारीजानी ने ईरान पर अधिक प्रतिबंध लगाने और इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजीसी को आतंकी संगठन घोषित करने के अमरीकी सेनेट के हालिया प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीकी सेना, पेंटागोन और सीआईए, आतंकी गुटों को अस्तित्व प्रदान करने वाले, क्षेत्र में उनके समर्थक और मध्यपूर्व में शांति भंग करने वाले हैं। (HN)