जार्डन नरेश आतंकवाद की सही परिभाषा करें , विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान पर जार्डन नरेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के बयान मूर्खतापूर्ण हैं।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने शनिवार की रात अपने एक बयान में कहा कि एेसा लगता है कि जार्डन के नरेश, आतंकवाद की परिभाषा के संदर्भ में भ्रांति का शिकार हो गये हैं और उन के बयान में इस्तेमाल किये गये शब्दों से अच्छी तरह समझा जा सकता है कि क्षेत्रीय घटनाओं और परिवर्तनों के बारे में उनकी समझ में बिल्कुल गहरायी नहीं है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जार्डन के नरेश को पहले अपने देश के उन आतंकवादियों की संख्या और आंकड़ों पर गौर करना चाहिए जो दाइश और अलक़ायदा से जुड़ रहे हैं उसके बाद ईरान के बारे में विचार प्रकट करने चाहिएं।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्राईल के गैर क़ानूनी अस्तित्व के बाद से क्षेत्र और इस्लामी जगत को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना है लेकिन क्षेत्र में अशांति के मुख्य स्रोत इस्राईल की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए अपने समर्थन की घोषणा वह भी एक अरब व इस्लामी देश के नरेश की ओर से निश्चित रूप से उस खेदजनक व दुखदायी स्थिति को चिन्हित करती है जिसका आज हमारा क्षेत्र शिकार है। (Q.A.)