मास्को बैठक में सीरिया की स्थिति और ईरान - संबंध पर चर्चा होगी
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि मास्को यात्रा के दौरान ईरान-रूस के मध्य होने वाली सहमतियों को समन्वित करने और सीरिया की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की जाएगी।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को मास्को पहुंचने के बाद अपनी यात्रा के उद्देश्य बयान करते हुए कहा कहा कि सीरिया पर अमरीका के हमले के बाद, ईरान, रूस और सीरिया के बीच समन्वय बैठक आवश्यक थी।
उन्होंने इसी प्रकार कहा कि इस यात्रा के दौरान 28 मार्च को ईरान और रूस के राष्ट्रपतियों के मध्य क्रिमलन हाऊस में जो सहमति हुई थी उसके बारे में वार्ता होगी।
ज्ञात रहे कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोफ़ के आधिकारिक निमंत्रण पर मास्को पहुंचे हैं और वह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोफ़ और सीरियाई समकक्ष वलीद अलमुअल्लिम के साथ सीरिया की वर्तमान स्थिति पर त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे।
रासायनिक हमले का बहाना बनाकर सीरिया पर अमरीका के हवाई हमले के बाद यह त्रिपक्षीय बैठक हो रही है। (AK)