ईरान अपने समस्त तेल समझौतों पर प्रतिबद्ध है
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि तेहरान तेल के अपने समस्त समझौतों पर प्रतिबद्ध है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीजन नामदार ज़ंगने ने राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी द्वारा दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड के नये फ़ेज़ के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर कहा कि पिछले चार वर्ष के दौरान गैस के उत्पादन में चार गुना वृद्धि हुई है।
उनका कहना था कि ईरान तेल के अपने समस्त समझौतों पर प्रतिबद्ध है। ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड के पांचवें फ़ेज़ के उद्घाटन से 15 करोड़ घनमीटर गैस, तीस लाख टन एथेन गैस और तीस लाख एलपीजी गैस के उत्पादन में वृद्धि होगी।
पेट्रोलियम मंत्री ने यह बयान करते हुए कि इस फ़ेज़ के उद्धाटन से सरकारी आय में वृद्धि होगी, कहा कि दक्षिणी पार्स गैस फ़ील्ड के दूसरे फ़ेज़ से प्रतिवर्ष 3.5 अरब से चार अरब डाॅलर ईरान की विदेशी मुद्रा में वृद्धि हुई।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी रविवार को बूशहर प्रांत में कई पेट्रोकेमिकल और रिफ़ाइनरी की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। (AK)