ईरान-क़िरक़ीज़िस्तान का सहयोग बढ़ाने पर बल
Apr १९, २०१७ १८:५१ Asia/Kolkata
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बधुवार को क़िरक़ीज़िस्तान की राजधानी बिशकेक में इस देश के प्रधान मंत्री सूरेनबाय जेईन बेकोफ़ से मुलाक़ात में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संबंध से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
इरना के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने इस बैठक में दोनों देश के बीच संबंध के पुराने इतिहास के मद्देनज़र सहयोग बढ़ाने पर बल दिया।
इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री ने क़िरक़ीज़िस्तान के राष्ट्रपति अलमास बेक आतामबाएफ़ और विदेश मंत्री अर्दलान अब्दुद दाएफ़ से मुलाक़ात की थी और दोनों देश के संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक में भाषण दिया था।
जवाद ज़रीफ़ ने क़िरक़ीज़िस्तान के अधिकारियों के साथ अर्थव्यवस्था, ट्रन्ज़िट और पर्यटन से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत की है।(MAQ/N)
टैग्स