अमरीका और इस्राईल के हमलों का जवाब देने को ईरान व सीरिया की सेनाएं तैयार
ईरान और सीरिया की सशस्त्र सेना के प्रमुखों ने दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों में विस्तार और मज़बूती पर बल देते हुए सीरिया पर अमरीका और ज़ायोनी शासन के हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की।
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख मेजर जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने तेहरान में सीरिया की सशस्त्र सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अली अब्दुल्लाह अय्यूब से मुलाक़ात में तकफ़ीरी आतंकवादियों के अपराधों तथा क्षेत्रीय पर विदेशियों के हमले और हस्तक्षेप के मुक़ाबले में सीरिया की सेना और जनता के साहसिक प्रतिरोध की प्रशंसा करते हुए कहा कि हलब और फ़ूआ व कफ़रिया की जनता की अत्याचार ग्रस्त जनता की स्वतंत्रता में सीरिया की जनता और सेना की हालिया सफलता, प्रशंसनीय है।
मेजर जनरल मुहम्मद बाक़िरी ने सीरिया पर अमरीका और ज़ायोनी शासन के हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि सीरिया की जनता को अपनी एकता और राष्ट्रीय एकजुटता की रक्षा करते हुए सीरियाई लोगों के मध्य वार्ताएं आयोजित करना चाहिए और देश में मतभेद पैदा करने के दुश्मनों के षड्यंत्रों से होशियार रहना चाहिए।
इस मुलाक़ात में सीरिया की सशस्त्र सेना के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल अली अब्दुल्लाह अय्यूब ने सीरिया की वर्तमान स्थिति और सेना की प्रगति पर एक रिपोर्ट पेश की और ईरान तथा सीरिया के राजनैतिक व सैन्य संबंधों को उच्च स्तर पर बताया और कहा कि ईरान द्वारा क्षेत्र और इस्लामी जगत में शांति व स्थिरता की रक्षा तथा क्षेत्रीय देशों की एकता और अखंडता के सम्मान की दुनिया के स्वतंत्र देशों की ओर सराहना की जाती है।
ज्ञात रहे कि सीरियार की सशस्त्र सेना के प्रमुख ईरान की सशस्त्र सेना के आधिकारिक निमंत्रण पर सोमवार को एक उच्चस्तरीय सैन्य शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंचे हैं। (AK)