ज़रीफ़ की सिंगापुर यात्रा
विदेश मंत्री ईरान और सिंगापुर के आपसी सहयोग में विस्तार के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को शाम सिंगापुर पहुंच गए।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़, सोमवार को इंडोनेशिया के उच्चाधिकारियों से वार्ता और फ़िलिस्तीन के विषय पर आयोजित ओआईसी के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जकार्ता से सिंगापुर पहुंच गए। अपने सिंगापुर के दौरे में वे मंगलवार को इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद सभापति, विदेश मंत्री, गृह मंत्री और कुछ अन्य उच्चाधिकारियों से मुलाक़ात और वार्ता करेंगे। इसी प्रकार वे सिंगापुर मेें रह रहे ईरानियों से भी मुलाक़ात करेंगे और सिंगापुर के मध्यपूर्व अध्ययन केंद्र में भाषण भी देंगे।
ईरान के विदेश मंत्री ने इससे पहले जकार्ता में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से भेंट में उन्हें ईरान के राष्ट्रपति का लिखित संदेश सौंपा। उन्होंने इस देश की विदेश मंत्री से भी मुलाक़ात की और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया। श्री ज़रीफ़ ने ओआईसी के सम्मेलन में भाग लेने वाले कई देशों के उच्चाधिकारियों से भी मुलाक़ात की और आपसी रुचि के विषयों पर वार्ता की।
विदेश मंत्री सिंगापुर का दौरा पूरा करने के बाद ब्रूनेई जाएंगे और उसके बाद थाईलैंड, न्यूज़ीलैंड और आॅस्ट्रेलिया उनकी दक्षिणपूर्वी एशिया और आॅस्ट्रेलिया के दौरे के अगले पड़ाव हैं। (HN)