जनता के वोट दुश्मन के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा हैंः संसद सभापति
(last modified Sun, 14 May 2017 14:51:07 GMT )
May १४, २०१७ २०:२१ Asia/Kolkata
  • जनता के वोट दुश्मन के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा हैंः संसद सभापति

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के संसद सभापति ने कहा है कि 19 मई के चुनावों में जनता की भरपूर उपस्थिति, दुश्मनों के ख़तरे के मुक़ाबले में मज़बूत ढाल होगी।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने रविवार को पवित्र नगर क़ुम में मतदान केन्द्रों पर जनता की बड़ी संख्या में उपस्थिति और भारी संख्या में मतदान करने पर बल देते हुए कहा कि चुनावी मंच पर जनता की भव्य उपस्थिति, दुश्मनों के ख़तरे के मुक़ाबले में मज़बूत ढाल, देश की अखंडता की रक्षा तथा देश के बचाव की मज़बूत निशानी होगी।

डाक्टर अली लारीजानी ने क्षेत्र और दुनिया की वर्तमान स्थिति को संवेदनशील बताया और कहा कि चुनाव में जनता की भव्य उपस्थिति, पूंजी आकर्षित करने, रोज़गार पैदा करने और राष्ट्रीय उत्पादन में वृद्धि में प्रभावी होगी।

ज्ञात रहे कि ईरान में आगामी 19 मई को राष्ट्रपति चुनाव तथा नगर व ग्रामीण परिषदों के चुनाव के लिए मतदान होगा।

राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में " हसन रूहानी " " इब्राहीम रईसी सादाता" " मुस्तफा आक़ा मीर सलीम" " मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ " " मुस्तफ़ा हाशमी तबा"  और " इस्हाक़ जहांगीरी" हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर हो रही है। (AK)

टैग्स