ईरानी राष्ट्र दुनिया के साथ सम्मानजनक संबंध चाहता है, रूहानी
(last modified Sun, 21 May 2017 08:01:49 GMT )
May २१, २०१७ १३:३१ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्र दुनिया के साथ सम्मानजनक संबंध चाहता है, रूहानी

ईरान में बारहवें राष्ट्रपति पद के विजेता डॉक्टर हसन रूहानी ने 19 मई के चुनाव में ईरानी जनता को वास्तविक विजेता बताया।

उन्होंने शनिवार को टेलीविजन पर बातचीत में कहा, “मतदान केन्द्रों पर ईरानी जनता की ऐतिहासिक भागीदारी आश्चर्यजनक थी, इस बात से हट कर कि इस प्रतिस्पर्धा में उसने किसे वोट दिया। मुझ पर ईरानी राष्ट्र ने फिर से भरोसा जताया कि जिसकी वजह से मैं अपने कांधे पर भारी बोझ महसूस कर रहा हूं।”

डॉक्टर हसन रूहानी ने वरिष्ठ नेता का आभार जताते हुए कहा, “इस्लामी क्रान्ति के सम्मानीय नेता पर सलाम हो जिन्होंने बहुत ही बुद्धिमत्ता से चुनावी लहर को शांति के तट तक पहुंचाया और चुनावी प्रतिस्पर्धा का जोश अंततः राष्ट्रीय, सम्मान, स्वाधीनता व शक्ति के रूप पोलिंग बूथों में प्रकट हुआ।”

उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह जनता की अपेक्षाओं पर पूरा उतरने की कोशिश करेंगे।

डॉक्टर हसन रूहानी ने कहा कि ईरान दुनिया के साथ पारस्परिक सम्मान व राष्ट्रीय हितों के आधार पर संबंध बढ़ाने के लिए तय्यार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान के चुनाव ने पड़ोंसियों और क्षेत्र को यह संदेश दिया कि क्षेत्र में सुरक्षा, विदेशी शक्तियों पर निर्भरता से हासिल नहीं होगी बल्कि प्रजातंत्र को मज़बूत करने और जनता की राय का सम्मान करने से हासिल होगी।(MAQ/N)