चुनावों में अस्ली विजेता जनता हैः वरिष्ठ नेता
वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनावों में जनता की बड़े पैमाने पर भागीदारी, इस्लामी लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों में से है और उसने अमली मैदान में ईरान और ईरानियों का सिर ऊंचा किया है।
ईरान में 19 मई को राष्ट्रपति पद के लिए जो चुनाव हुए थे उसमें डॉक्टर हसन रूहानी चुनाव जीत गये हैं और इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने बल देकर कहा है कि चुनावों में अस्ली विजेता जनता और इस्लामी व्यवस्था है कि शत्रुओं के प्रयासों और षडयंत्रों के बावजूद व्यवस्था के प्रति इस महान राष्ट्र का विश्वास बढ़ा।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरान ने एक बार फिर शत्रुओं को पीछे हटने पर विवश कर दिया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जनता एकता के बारे में सोचे कि एकता ही राष्ट्रीय शक्ति का महत्वपूर्ण तत्व है।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनावों में जनता की बड़े पैमाने पर भागीदारी, इस्लामी लोकतंत्र के मजबूत स्तंभों में से है और उसने अमली मैदान में ईरान और ईरानियों का सिर ऊंचा किया है।
ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने राष्ट्रपति और उन लोगों से जो अगली सरकार के मंत्रिमंडल शामिल होंगे, सिफारिश की है कि वे लोगों और युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करें और एक क्षण के लिए भी इस दिशा में निश्चेतना से काम न लें।
इसी प्रकार ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने चुनावों में भाग लेने वाले समाज के समस्त वर्गों के प्रति आभार प्रकट किया। MM