ईरान, मुहाजिर-2 ड्रोन ने भरी सफल उड़ान, भेजी फ़ोटो और सूचनाएं
(last modified Wed, 24 May 2017 14:23:50 GMT )
May २४, २०१७ १९:५३ Asia/Kolkata
  • ईरान, मुहाजिर-2 ड्रोन ने भरी सफल उड़ान, भेजी फ़ोटो और सूचनाएं

ईरान की थल सेना की ओर से 29वें बैतुल मुक़द्दस सैन्य अभ्यास में मुहाजिर-2 ड्रोन विमान का प्रयोग किया गया।

केन्द्रीय ईरान के क्षेत्र इस्फ़हान में ईरान की थल सेना के सैन्य अभ्यास के अंतिम चरण आरंभ होने के अवसर पर ईरान के मुहाजिर-2 ड्रोन विमान का प्रयोग किया गया जिसने इन सैन्य अभ्यास के हेडक्वाटर को स्ट्रटैजिक क्षेत्रों की सीधे फ़ोटो और सूचनाएं भेजीं।

मुहाजिर -2 ड्रोन विमान, सीराफ़ ड्रोन विमान का अपग्रेड नमूना है जिसका अनावरण 2016 में पयाम्बरे आज़र नामक सैन्य अभ्यास में किया गया था। ख़ुर्रम शहर की स्वतंत्रता की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को इस्फ़हान के क्षेत्र नस्राबाद में ईरान की थल सेना ने 29वें बैतुल मुक़द्दस सैन्य अभ्यास आरंभ किया है।

ज्ञात रहे कि बुधवार 3 ख़ुरदाद अर्थात 24 मई, ईरान के दक्षिण पश्चिमी शहर ख़ुर्रम शहर की स्वतंत्रता की वर्षगांठ है जिसे 1982 में स्वतंत्र कराया गया था। ख़ुर्मशहर को 578 दिनों के परिवेष्टन के बाद "बैतुल मुक़द्दस" नामक अभियान के अन्तर्गत आज़ाद कराया गया। (AK)