चुनाव के वास्तविक विजेता ईरानी राष्ट्र और वरिष्ठ नेता हैंः राष्ट्रपति रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि हालिया अहम चुनाव के वास्तविक विजेता ईरानी राष्ट्र और इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता हैं।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने मंत्री मंडल के सदस्यों के परिवार वालों के साथ इफ़्तार के समारोह में कहा कि विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक और अंतर्राष्ट्रीय आयामों वाले हालिया राष्ट्रपति चुनाव ईरानी समाज के लिए ईश्वर की एक परीक्षा थी जिसमें ईरानी राष्ट्र संसार के सामने गौरव के साथ उत्तीर्ण हुआ। उन्होंने इसी तरह रमज़ान के पवित्र महीने को ईश्वरीय आतिथ्य और ईश्वर की उपासना का महीना बताया और कहा कि यह महीना इंसान के संयम और प्रतिरोध को मज़बूत बनाने के लिए है।
ज्ञात रहे कि ईरान में 19 मई को आयोजित हुए राष्ट्रपति चुनाव में डाॅक्टर हसन रूहानी दो करोड़ तीस लाख से अधिक मत हासिल करके एक बार फिर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। (HN)