ईरान परमाणु मामले से किसी हद तक निकल चुका हैः संसद सभापति
संसद सभापति ने कहा है कि ईरान परमाणु मामले से किसी हद तक निकल चुका है और देश में पूंजीनिवेश के लिए शांतिपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया है।
डाॅक्टर अली लारीजानी ने तेहरान में मीडिया निदेशकों से बात करते हुए कहा कि ईरान में पूंजीनिवेश के लिए उचित वातावरण है लेकिन अब भी कुछ देश परमाणु समझौते के संपूर्ण क्रियान्वयन में रोड़े अटका रहे हैं और इस अहम अवसर पर मीडिया की भूमिका बड़ी सहायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में एेसे काम किए जा रहे हैं जिनसे ईरान उत्तेजित हो जाए या वे उसकी प्रतिक्रिया देखें और यह प्रक्रिया जारी रहेगी या शायद इसमें वृद्धि हो जाएगी।
ईरान के संसद सभापति ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि क्षेत्र में नए परिवर्तन आ रहे हैं, कहा कि क्षेत्रीय चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं और आतंकवाद में वृद्धि हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र की सुरक्षा अधिक ख़तरे में पड़ती जा रही है। डाॅक्टर लारीजानी ने ईरान की आर्थिक स्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संकल्प के बिना आर्थिक समस्याओं को हल नहीं किया जा सकता और वर्तमान स्थिति से निकलने के लिए अधिक समरसता की ज़रूरत है। (HN)