तेहरान में आतंकी हमला, संसद सहित दो स्थानों को निशाना बनाया गया
(last modified Wed, 07 Jun 2017 07:45:27 GMT )
Jun ०७, २०१७ १३:१५ Asia/Kolkata
  • तेहरान में आतंकी हमला, संसद सहित दो स्थानों को निशाना बनाया गया

इस्लामी गणतंत्र ईरान की राजधानी तेहरान में संसद पर हमला हुआ है।

सूचना है कि चार हमलावरों ने संसद भवन में सुरक्षाकर्मियों पर फ़ायरिंग की। यह हमला बुधवार की सुबह संसद की खुली बैठक के दौरान हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि चार हमलावर संसद की इमारत में घुसे और फ़ायरिंग शुरू कर दी जिससे एक गार्ड की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं।

हमला अभी भी जारी है। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को घेर लिया है और उसकी ओर से फ़ायरिंग अभी जारी है।

दूसरी ओर तेहरान के दक्षिण में स्थित इमाम खुमैनी के मज़ार पर भी हमला हुआ है। वहां एक हमलावर ने पहले फ़ायरिंग की और फिर एक पुलिस चेकपोस्ट के पास ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया।

दोनों हमलों में कम से कम दो लोग शहीद हुए हैं।

यह ख़बर अपडेट हो रही है..

टैग्स