आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगाः लारीजानी
(last modified Sun, 11 Jun 2017 09:17:32 GMT )
Jun ११, २०१७ १४:४७ Asia/Kolkata
  • आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगाः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

डा. अली लारीजानी ने रविवार को संसद की बैठक के बाद गृहमंत्री, गुप्तचरमंत्री और सिपाहे पासदारान के वरिष्ठ कमांडर के साथ विशेष बैठक की।  इस बैठक में संसद तथा इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर होने वाले हमलों की गहन समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुक़ाबला करने के संदर्भ में अबतक कई महत्वपूर्ण काम किये गए हैं।  लारीजानी ने कहा कि संसद और सरकार का उद्देश्य देश में शांति और स्थिरता बनाए रखना है।

ईरानी संसद सभापति ने अमरीकी सेनेट में ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों के प्रस्ताव की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान की संसद, अमरीकी सेनेट को इसका जवाब देगी।  उन्होंने कहा कि अमरीका को समझ लेना चाहिए कि ईरान की संसद, आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में बहुत गंभीर है और सिपाहे पासदारान तथा क़ुद्स ब्रिगेड के समर्थन सहित अपने रक्षा ढांचे को मज़बूत करती रहेगी।

टैग्स