ईरान, अमरीकी उल्लंघन का उचित जवाब देगाः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i43570-ईरान_अमरीकी_उल्लंघन_का_उचित_जवाब_देगाः_ज़रीफ़
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ओसलो में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी से मुलाक़ात में बल दिया कि ईरान कभी भी एक पक्षीय रूप से जेसीपीओए का उल्लंघन नहीं करेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १३, २०१७ ०५:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान, अमरीकी उल्लंघन का उचित जवाब देगाः ज़रीफ़

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ओसलो में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी से मुलाक़ात में बल दिया कि ईरान कभी भी एक पक्षीय रूप से जेसीपीओए का उल्लंघन नहीं करेगा।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को रात यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी से मुलाक़ात में बल दिया कि संयुक्त समग्र कार्य योजना के क्रियान्वयन में अमरीका द्वारा उल्लंघन किए जाने की स्थिति में ईरान भी उचित और उपयुक्त कार्यवाही करेगा।

इस मुलाक़ात में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी ने बल दिया कि यूरोपीय संघ के अधिकारी जेसीपीओए के क्रियान्वयन में पूर्ण से प्रतिबद्ध हैं।

इस मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों तथा क़तर और सीरिया सहित क्षेत्रीय देशों की राजनैतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया और दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय तनाव को राजनैतिक वार्ता द्वारा समाप्त किए जाने पर बल दिया।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ सोमवार की सुबह नार्वे की सरकार के आधिकारिक निमंत्रण पर ओसलो पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने इंडोनेशियाई और नार्वे के समकक्षों से मुलाक़ातें की थीं। (AK)