परमाणु समझौते के प्रति अमरीका को कटिबद्ध रहना चाहिएः मोग्रीनी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i43632-परमाणु_समझौते_के_प्रति_अमरीका_को_कटिबद्ध_रहना_चाहिएः_मोग्रीनी
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने कहा है कि जेसीपीओए के बारे में अमरीका के विरोध के बावजूद यह अन्तर्राष्ट्रीय समझौता लागू होकर रहेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १३, २०१७ १८:४७ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते के प्रति अमरीका को कटिबद्ध रहना चाहिएः मोग्रीनी

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने कहा है कि जेसीपीओए के बारे में अमरीका के विरोध के बावजूद यह अन्तर्राष्ट्रीय समझौता लागू होकर रहेगा।

रोएटर्ज़ के अनुसार फेड्रिका मोग्रीनी ने मंगलवार को ओस्लो में पत्रकार सम्मेलन में स्पष्ट किया कि ईरान तथा गुट पांच धन एक के बीच हुए परमाणु समझौते की अमरीका की ओर से समीक्षा इस निष्कर्श पर पहुंचेगी कि जेसीपीओए को लागू किया जाए।

उन्होंने अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री जान केरी की इस बात की पुष्टि की है कि ईरान, जेसीपीओए के प्रति कटिबद्ध रहा है।  फेड्रिका मोग्रीनी ने इस ओर संकेत करते हुए कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए की नई रिपोर्ट के अनुसार ईरान, जेसीपीओए के प्रति अबतक कटिबद्ध रहा है, इस बारे में हर प्रकार की भ्रांति अब समाप्त हो गई है।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने कहा कि जेसीपीओए किसी एक देश से विशेष नहीं है बल्कि इसका संबन्ध पूरे विश्व से है।  उन्होंने कहा कि इसको लागू कराने में यूरोपीय संघ भरपूर प्रयास करेगा।

उल्लेखनीय है कि नार्वे की राजधानी ओस्लो में मंगलवार को ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में एक ओस्लो शांति बैठक हुई।