दाइश से एक साथ लड़ेंगे ईरान और इराक़
(last modified Tue, 20 Jun 2017 17:57:47 GMT )
Jun २०, २०१७ २३:२७ Asia/Kolkata
  • दाइश से एक साथ लड़ेंगे ईरान और इराक़

ईरान के उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने मंगलवार की शाम तेहरान में इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ी सेना की हालिया सफलताओं से क्षेत्र में शांति वापस लौटेगी।

ईरान के उप राष्ट्रपति ने आतंकवाद से संघर्ष में इराक़ की हालिया विजय पर इराक़ी जनता और सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इन सफलताओं से इराक़ और पूरे क्षेत्र के राष्ट्रों और सरकारों के लिए शांति और स्वाधीनता आएगी।

ईरान के उप राष्ट्रपति ने इसी प्रकार राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में ईरान और इराक़ के बेहतरीन संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देशों की क्षमताओं के दृष्टिगत इस स्थिति को और ऊंचाई पर ले जाना चाहिए।

इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने भी इस बात की ओर संकेत करते हुए कि बग़दाद आतंकवाद के सफ़ाए के बाद, इराक़ के पुनर्निमाण और देश में शांति की बहाली के प्रयास करेगा, कहा कि इराक़, व्यापारिक और आर्थिक क्षेत्रों में ईरान के साथ अच्छे सहयोग कर रहा है और सहयोग का यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा।

हैदर अलएबादी ने इसी प्रकार ईरान में होने वाले सात जून के आतंकी हमले पर सहृदयता व्यक्त करते हुए सांत्वना दी और कहा कि ईरान और इराक़, एक दूसरे के साथ सहयोग करके, दोनों देशों से आतंकवादियों को खदेड़ देंगे।

ज्ञात रहे कि इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी एक वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल के साथ ईरान के दौरे पर हैं। (AK)

टैग्स