ज़ायोनी शासन, इराक़ का विघटन चाहता हैः लारीजानी
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन, इराक़ के विघटन के लिए प्रयासरत है।
डाक्टर अली लारीजानी ने बुधवार को तेहरान में इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के साथ भेंट में इराक़ की एकता और अखण्डता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि दाइश जैसे आतंकवादी गुटों के समर्थक जो, ज़ायोनी हितों के लिए काम करते हैं, इराक़ को कमज़ोर करना चाहते हैं। लारीजानी ने कहा कि वे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण इराक़ को आंतरिक मामलों में फंसाकर उसका विघटन करना चाहते हैं।
ईरान के संसद सभापति लारीजानी ने कहा कि इराक़ के विघटन करने वालों के विरुद्ध बहुत गंभीरता के साथ संघर्ष करना होगा क्योंकि यह विषय दूसरे देशों के लिए भी ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि जो भी देश इराक़ के विघटन के प्रयासों का समर्थन करेंगे निश्चित रूप से एक दिन उन्हें भी एेसे दिन देखने पड़ेंगे।
इस भेंटवार्ता में इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने बग़दाद और तेहरान के मैत्रीपूर्ण संबन्धों के बारे में कहा कि वे कभी प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि दाइश के विनाश के लिए देशों के बीच सहयोग बहुत ज़रूरी है। इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय देशों के कुछ मतभेद ही दाइश के अंत में विलंब का कारण बन रहे हैं।उन्होंने सीरिया के परिवर्तनों के बारे में कहा कि सीरिया संकट थोड़ा सा जटिल हो गया है। इराक़ी प्रधानामंत्री का कहना था कि इसका मुख्य कारण यह है कि अमरीका, जार्डन, तुर्की और फ़ार्स की खाड़ी के कुछ देश, सीरिया में अपने निजी हितों को साधने में लगे हुए हैं।