विदेशमंत्री ने इस्लामी देशों के मध्य एकता पर बल दिया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i44374-विदेशमंत्री_ने_इस्लामी_देशों_के_मध्य_एकता_पर_बल_दिया
विदेशमंत्री ने विश्व के समस्त मुसलमानों को ईदुल फित्र की बधाई दी
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २६, २०१७ ०८:२७ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री ने इस्लामी देशों के मध्य एकता पर बल दिया

विदेशमंत्री ने विश्व के समस्त मुसलमानों को ईदुल फित्र की बधाई दी

विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इस्लामी देशों के मध्य एकता, शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए ईदे फित्र के अवसर से लाभ उठाये जाने पर बल दिया।

उन्होंने अपने ट्वीट पेज पर विश्व के समस्त मुसलमानों को ईदुल फित्र की बधाई दी और आशा जताई कि इस्लामी देशों के नेता विवाद व मतभेद के बजाये इस अवसर का प्रयोग शांति व एकता प्रचलित करने के लिए करेंगे।

ज्ञात रहे कि ईरान, भारत और पाकिस्तान सहित कुछ देशों में आज ईद मनाई जा रही है जबकि सऊदी अरब, कतर, बहरैन, कुवैत, फिलिस्तीन, सूडान, और लेबनान सहित अधिकांश इस्लामी व अरब देशों में रविवार को ईद मनाई गयी। MM