अमरीका की रणनीति, आतंकवाद से लड़ना नहीं हैः संसद सभापति
(last modified Tue, 27 Jun 2017 11:12:15 GMT )
Jun २७, २०१७ १६:४२ Asia/Kolkata
  • अमरीका की रणनीति, आतंकवाद से लड़ना नहीं हैः संसद सभापति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने सियोल में यूरेशिया की अंतर्राष्ट्री कांफ़्रेंस में बल दिया कि अमरीका की रणनीति, आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध करना नहीं है।

ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लनामी के स्पीकर डाक्टर अली लारीजानी ने यूरेशिया के सदस्य देशों के संसद सभापति की अंतर्राष्ट्रीय बैठक में भाषण देते हुए आतंकवाद और चरमपंथ को एक विध्वंसक अंतर्राष्ट्रीय ख़तरा बताया और कहा कि अमरीका की रणनीति आतंकवाद से खेलना है इसीलिए यूरेशिया के सदस्य देशों को चाहिए कि इस प्रकार की रणनीति अपनाएं कि आतंकवाद की विचारधारा अपनाने वालों, प्रचारिक, राजनैतिक और सामरिक दृष्टि से उसका समर्थन करने वालों को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़े।

डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अपनी भौगोलिक स्थिति, आर्थिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा क्षमताओं के दृष्टिगत यूरेशिया के क्षेत्र में एक स्थाई सुरक्षा व्यवस्था की स्थापना में सहायता और व्यापक विकास में पहले से अधिक भूमिका अदा करने को तैयार है।

उन्होंने आतंकवादियों के अपराधों विशेषकर सीरिया, लीबिया, इराक़, अफ़ग़ानिस्तान और यमन में उनके पाश्चिक अत्याचारों की ओर संकेत करते हुए कहा कि विदेशी हस्तक्षेप के कारण सीरिया की वर्तमान स्थिति बहुत ख़राब हो गयी है और इस देश में मानवीय त्रासदी पैदा हो गया है। (AK)

टैग्स