लारीजानीः अमरीका क्षेत्र में ईरान की स्थिति को कमज़ोर करना चाहता है
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि अमरीकी सीनेट का एक उद्देश्य, क्षेत्र में ईरान की पोज़ीशन को कमज़ोर करना है।
15 जून को अमरीकी सीनेट ने ईरान के ख़िलाफ़ व्यापक प्रतिबंधों का एक बिल पास किया था।
ईरानी संसद सभापति अली लारीजानी ने रविवार को कहा, अमरीका, ईरान के मिसाइल कार्यक्रम और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की उसकी शक्ति को निशाना बना रहा है, इसका एक ही उद्देश्य है और वह है ईरान की स्थिति को कमज़ोर करना और उस पर दबाव बनाना।
लारीजानी का कहना था कि ईरान परमाणु समझौते के उल्लंघन की संभावना पर गहरी नज़र रखे हुए है और वह अमरीकी सीनेट के बिल की भी समीक्षा करेगा।
इसी प्रकार संसद सभापति अली लारीजानी ने इराक़ के शहर मूसिल की दाइश के क़ब्ज़े से आज़ादी को क्षेत्र के लिए एक साकारात्मक घटनाक्रम बताया और कहा, इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने और इसी प्रकार आईआरजीसी ने दाइश को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई है। msm