ईरान, इराक़ की एकता व स्थिरता का समर्थक हैः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि ईरान, स्थिर, शांत और एकजुट इराक़ का समर्थन करता है।
उन्होंने मंगलवार की शाम इराक़ की इस्लामिक सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम से मुलाक़ात में बल दिया कि ईरान, स्थिर, शांत और एकजुट इराक़ का समर्थन करता है। उनका कहना था कि हर वह कार्यवाही जो इराक़ की एकता और एकजुटता को कमज़ोर करने के लिए की जाए वह किसी के भी हित में नहीं है और कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा।
डाक्टर हसन रूहानी ने इराक़ में शांति व स्थिरता की मज़बूती को ईरान और इराक़ दोनों ही राष्ट्र के हित में बताया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, समस्त पड़ोसी देशों विशेषकर इराक़ से अच्छे और मज़बूत संबंधों का इच्छुक है।
राष्ट्रपति ने हालिया दिनों में आतंकवाद से संघर्ष और मूसिल की स्वतंत्रता पर इराक़ सरकार, इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों को बधाई दी और कहा कि इराक़ी अधिकारियों की युक्ति और समस्त जातियों की एकता व एकजुटता को मज़बूत करके, मित्र और दोस्त इराक़ी राष्ट्र की मूसिल की स्वतंत्रता की ख़ुशियों को कई गुना और इसकी रक्षा की जानी चाहिए।
इस मुलाक़ात में इराक़ की इस्लामिक सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने ईरान द्वारा इराक़ी सरकार और राष्ट्र के समर्थन विशेषकर दाइश से संघर्ष में तेहरान के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि मूसिल की स्वतंत्रता, इराक़ में राष्ट्रीय एकता की मज़बूती का कारण बनी है। (AK)