दुनिया में होने वाली अधिकांश हत्याओं का ज़िम्मेदार सऊदी अरब, ईरानी विदेशमंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i45850-दुनिया_में_होने_वाली_अधिकांश_हत्याओं_का_ज़िम्मेदार_सऊदी_अरब_ईरानी_विदेशमंत्री
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि सऊदी अरब सन 1998 से अब तक विश्व में होने वाली हत्याओं के 94 प्रतिशत भाग का ज़िम्मेदार है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २१, २०१७ ००:५६ Asia/Kolkata
  • दुनिया में होने वाली अधिकांश हत्याओं का ज़िम्मेदार सऊदी अरब, ईरानी विदेशमंत्री

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि सऊदी अरब सन 1998 से अब तक विश्व में होने वाली हत्याओं के 94 प्रतिशत भाग का ज़िम्मेदार है।

"मुहम्मद जवाद ज़रीफ" ने बुधवार को अमरीका के " पीबीएस" टीवी चैनल से एक वार्ता में चरमपंथी विचारधारा " बहाबियत" को सऊदी अरब की सरकारी विचारधारा बताया और कहा कि सऊदी सरकार पेट्रोडॅालर की मदद से पूरी दुनिया में चरमपंथी विचारधारा फैला रही है। 

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीका में नाइन एलेवन की घटना वहाबी चरमपंथी विचारधारा का परिणाम थी । उन्होंने कहा कि विश्व भर में आतंकवादी हमले, इसी चरमपंथी विचारधारा के मानने वालों के भड़काने से होते हैं। 

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने कहा कि दाइश और अन्य आतंकवादी गुट, इसी चरमपंथी विचारधारा के आधार पर पूरी दुनिया के लोगों के खिलाफ आतंकवादी हमले करते हैं। 

उन्होंने इसी प्रकार इस बात पर ज़ोर दिया कि अमरीका के लिए यह बिल्कुल अहम नहीं है कि कौन सा देश आतंकवाद का समर्थन करता है बल्कि अमरीकियों के लिए सिर्फ अपने सैन्य हथियार बेचना महत्वपूर्ण है। 

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालिया सऊदी अरब यात्रा का ज़िक्र किया और कहा कि ट्रम्प हथियारों के सौदे के लिए समझौता तैयार होने का विश्वास हुए बिना सऊदी अरब की यात्रा करने वाले नहीं थे। 

याद रहे ट्रम्प की सऊदी यात्रा के दौरान, अमरीका व सऊदी अरब के मध्य एक सौ दस अरब डॅालर के हथियारों का सौदा हुआ। (Q.A.)