इराक़ की सरकार देश की अखंडता की भरपूर रक्षा करेः लारीजानी
(last modified Mon, 24 Jul 2017 02:30:16 GMT )
Jul २४, २०१७ ०८:०० Asia/Kolkata
  • इराक़ की सरकार देश की अखंडता की भरपूर रक्षा करेः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि इराक़ की सरकार को अपने देश की अखंडता की भरपूर रक्षा करनी चाहिए ताकि भविष्य में इराक़ क्षेत्र के सबसे शक्तिशाली, शांत व सुरक्षित और प्रजातांत्रिक देश में बदल जाए।

डाॅक्टर अली लारीजानी ने रविवार की शाम इराक़ के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल इरफ़ान अलहियाली से तेहरान में हुई मुलाक़ात में कहा कि क्षेत्र में इराक़ का मूल्यवान स्थान है क्योंकि उसकी जनसंख्या भी अधिक है और उसके पास स्रोत व संभावनाएं भी काफ़ी हैं और उसे अपने इन मूल्यवान स्रोतों से लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने इराक़ की जनता व सरकार के बीच एकता की रक्षा की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि जनता और सुरक्षा बलों के बीच एकता व एकजुटता, इराक़ में अच्छी क्षमताएं पैदा करेगी क्योंकि कुछ देश, इराक़ में फूट डालने की कोशिश में हैं और इस देश के विभाजन की बात कर रहे हैं। ईरान के संसद सभापति ने क्षेत्र में इस्राईल की नई चालों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान आतंकियों से संघर्ष के समय की तरह ही इराक़ी जनता व सरकार के साथ खड़ा रहेगा और इस देश के सभी गुटों व जातियों की एकता का समर्थन करेगा।

 

इराक़ के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल इरफ़ान अलहियाली ने इस मुलाक़ात में कहा कि इराक़ की जनता और सरकार कभी भी उन लोगों के समर्थन को नहीं भूलेगी जिन्होंने आतंकियों के साथ लड़ाई में उसे अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि इराक़ी राष्ट्र किसी भी राजनैतिक धड़े को अपने देश के बंटवारे की अनुमति नहीं देगा क्योंकि आतंकियों के मुक़ाबले में विजय, उन लोगों के ख़ून की ऋणी है जिन्होंने इराक़ की एकता व अखंडता के लिए अपनी जान दी है। (HN)

टैग्स