अमरीकी प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए तैयारः लारीजानी
संसद सभापति ने कहा है कि ईरान, अमरीकी प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार है।
डा. अली लारीजानी ने कहा कि अमरीका की ओर ईरान पर लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों का उद्देश्य, ईरान में विदेशी पूंजी निवेश को रोकना है। उन्होंने कहा कि विदेशी पूंजी निवेशकों में चिंता और भय उत्पन्न करने के लिए ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए गए।
ईरान के संसद सभापति ने कहा कि तेहरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुख्य उद्देश्य विदेशी पूंजी निवेशकों को डराना और ईरान में पूंजी निवेश करने से रोकना है। संसद सभापति लारीजानी ने कहा कि ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध, अधिक्तर प्रचारिक आयाम लिए हुए हैं क्योंकि इनके माध्यम से यह संदेश देना है कि ईरान में विदेशी पूंजी निवेश न किया जाए। लारीजानी ने कहा कि यह प्रतिबंध किसी भी स्थिति में अमरीका के हित में नहीं हैं और हम इन प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं।