अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के मुक़ाबले वाले मसौदे को मिली स्वीकृति
संसद में अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के मुक़ाबले वाले मसौदे के मूल स्वरूप को स्वीकृति मिल गई।
ईरान की संसद के विदेश नीति आयोग ने शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के मुक़ाबले वाले मसौदे के मूल स्वरूप को स्वीकृति देदी है।
विदेश नीति आयोग की शनिवार की बैठक में इस मसौदे की गहन समीक्षा की गई। आयोग की आपातकालीन बैठक में अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्वाहियों के मुक़ाबले वाले मसौदे को पूर्ण बहुमत से पारित किया गया।
इसी बीच ईरान की संसद में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रमुख अलाउद्दीन बोरोजर्दी ने बैठक के अंत में बल देकर कहा कि अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के मुक़ाबले वाले मसौदे के मूल स्वरूप की स्वीकृति, संसद में एकता को दर्शाती है।
आयोग की बैठक के बाद ईरान विदेश उपमंत्री अब्बास इराक़ची ने पत्रकारों से बात करते हुए ईरान के विरुद्ध अमरीका के नए प्रतिबंध, जेसीपीओए के 26, 28 और 29 अनुबंधों के ख़िलाफ़ हैं। उन्होंने कहा कि इस मसौदे को पेश करके, जेसीपीओए के विरुद्ध अमरीका की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों का किसी सीमा तक जवाब दिया जा सकेगा।
ज्ञात रहे कि अमरीकी कांग्रेस ने 25 जूलाई को ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों को स्वीकृति दी।