प्रतिबंधों के मुक़ाबले के उद्देश्य से तीनों पालिकाओं के प्रमुख की बैठक
(last modified Sun, 30 Jul 2017 13:36:31 GMT )
Jul ३०, २०१७ १९:०६ Asia/Kolkata
  • प्रतिबंधों के मुक़ाबले के उद्देश्य से तीनों पालिकाओं के प्रमुख की बैठक

अमरीका की ओर से ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से ईरान की तीनों पालिकाओं के प्रमुखों ने मुलाक़ात की।

राष्ट्रपति, संसदसभाति और न्यायपालिका प्रमुख की इस भेंटवार्ता में ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि देश के विरुद्ध प्रतिबंधों से अमरीका को ही अधिक क्षति उठानी होगी और इससे वह अलग-थलग हो जाएगा।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि डा. अली लारीजानी तथा आयतुल्लाह सादिक़ आमोली के साथ भेंट में प्रतिबंधों से मुक़ाबले के उपायों की चर्चा की गई।  उन्होंने कहा कि ईरान अब एेसे चरण में पहुंच चुका है जिसके कारण कोई भी उसकी महानता को क्षति नहीं पहुंचा सकता।

राष्ट्रपति ने कहा कि देश की सेना, आईआरजीसी, सुरक्षाबल और हमारे स्वयंसेवीबल या बसीज को ईरानी राष्ट्र का समर्थन प्राप्त है।  उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से ईरान पूरी मज़बूती से आगे बढ़ता रहेगा।