ईरान ने की अमरीका की शिकायत
नए प्रतिबंधों के कारण ईरान ने जेसीपीओए के संयुक्त आयोग से शिकायत की है।
संसद सभापति ने कहा है कि अमरीका की ओर से स्पष्ट रूप में जेसीपीओए का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद नए प्रतिबंध, ईरान के विरुद्ध लगाए गए। अली लारीजानी ने कहा कि ईरान ने इसकी शिकायत, जेसीपीओए के संयुक्त आयोग से की है।
क़ुम नगर में पत्रकारों से बात करते हुए डा. अली लारीजानी ने कहा कि ईरान, किसी भी स्थिति में अमरीका को उसके लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने स्पष्ट रूप में कहा है कि अमरीका की ईरान विरोधी गतिविधियां, जेसीपीओए का उल्लंघन हैं। संसद सभापति ने कहा कि अमरीकी नहीं चाहते कि परमाणु समझौता क्रियान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि अमरीकी कांग्रेस में ईरान विरोधी प्रस्ताव का उद्देश्य, ईरान में विदेशी पूंजीनिवेश को रोकना है।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी कांग्रेस ने हाल ही में ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों का नया प्रस्ताव पारित किया है।