ईरान के पास अमेरिका का सामना करने के कई रास्तेः अब्बास इराक़ची
(last modified Sun, 13 Aug 2017 06:31:04 GMT )
Aug १३, २०१७ १२:०१ Asia/Kolkata
  • ईरान के पास अमेरिका का सामना करने के कई रास्तेः अब्बास इराक़ची

सैयद अब्बास इराक़ची ने स्पष्ट किया कि ईरान केवल परमाणु समझौते के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका से मुकाबला नहीं कर सकता बल्कि उससे मुकाबले के लिए ईरान के पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

ईरान की संसद मजलिसे शुराये इस्लामी के सांसदों ने क्षेत्र में अमेरिका की आतंकवादी कार्यवाहियों से मुकाबले वाले प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

ईरान की संसद में विदेश व राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रवक्ता हुसैन नक़वी हुसैनी ने अमेरिका विरोधी प्रस्ताव को पढ़ने के साथ कहा कि क्षेत्र में अमेरिका की आतंकवादी कार्यवाही से मुकाबले के प्रस्ताव में परमाणु समझौते का ध्यान रखा गया है और इस प्रस्ताव में जिन बातों का उल्लेख किया गया है वे परमाणु समझौते से विरोधाभास नहीं रखती हैं।

ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने भी कहा है कि यह प्रस्ताव उस कार्य का भाग है जिसे परमाणु समझौते पर निगरानी करने वाले प्रतिनिधिमंडल ने पारित किया है।

सैयद अब्बास इराक़ची ने स्पष्ट किया कि ईरान केवल परमाणु समझौते के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका से मुकाबला नहीं कर सकता बल्कि उससे मुकाबले के लिए ईरान के पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

परमाणु समझौते के संचालन पर निगरानी करने वाले प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सैयद अब्बास इराक़ची ने बल देकर कहा कि ईरान का विदेशमंत्रालय संसद में अमेरिका विरोधी प्रस्ताव से सहमत है और वह उसका समर्थन करता है।

ज्ञात रहे कि अमेरिकी सिनेट ने पिछले 15 जून महीने में तेहरान के विरुद्ध अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाही को जारी रखते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था। MM

 

टैग्स