ईरान और स्वीट्ज़रलैंड के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
(last modified Mon, 18 Sep 2017 14:52:06 GMT )
Sep १८, २०१७ २०:२२ Asia/Kolkata
  • ईरान और स्वीट्ज़रलैंड के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान और स्वीट्ज़रलैंड के विदेशमंत्रियों ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर भेंटवार्ता की।

इर्ना की रिपोर्गट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने स्वीट्ज़रलैंड के विदेशमंत्री डिडियर बुरख़ाल्टर से मुलाक़ात में द्विपक्षीय मुद्दों, आपसी रुचि के विषयों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर विचार विमर्श किया।

श्री जवाद ज़रीफ़ न्यूयार्क में ब्रिटेन के विदेशमंत्री बोरिस जाॅनसन से भी मुलाक़ात करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर उनसे विचार विमर्श करेंगे।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के साथ एक संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के 72वें अधिवेशन में भाग लेने न्यूयार्क के दौरे पर हैं। (AK)