ईरान ने मैक्सिको के भूकंप पीड़ितों से सहृदयता व्यक्त की
(last modified Wed, 20 Sep 2017 11:12:54 GMT )
Sep २०, २०१७ १६:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने मैक्सिको के भूकंप पीड़ितों से सहृदयता व्यक्त की

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने मैक्सिको में आने वाले भीषण भूकंप में मारे जाने वालों के परिजनों और पीड़ितों से सहृदयता व्यक्त की है।

मैक्सिको में आने वाले भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और अब तक इस विध्वंसकारी भूकंप से 250 लोग मारे जा चुके हैं।

मैक्सिको में पंद्रह दिन के दौरान दूसरे भूकंप से व्यापक स्तर पर तबाही हुई है। 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के कारण कई इमारतें मल्बे का ढेर बन गयी  हैं। अब तक 250 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है जबकि दर्जनों अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

सितंबर की दोपहर मैक्सिको सिटी के पास आवासीय क्षेत्रों में 8.1 रिएक्टर वाले भूकंप ने तबाही मचा दी जिसमें दर्जनों आवासीय इमारतें, सुपर मार्केट और फ़ैक्ट्रिया मल्बे का ढेर बन गयी और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मारे गये। 

इससे पहले ठीक इसी स्थान पर 32 साल पहले 1985 में भूकंप आया था जिसमें लगभग 10 हज़ार लोग मारे गये थे। (AK)

टैग्स