ईरान अपनी रक्षा के लिए किसी से अनुमति नहीं लेगाः राष्ट्रपति रूहानी
राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान हमेशा पूरे क्षेत्र और संसार में शांति व सुरक्षा के प्रयास करता रहा है और उसने पूरे संसार के अत्याचारग्रस्त लोगों का समर्थन किया है।
राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी ने शुक्रवार को तेहरान में सेना की परेड के समारोह में बल देकर कहा कि अपनी धरती और राष्ट्र की रक्षा के लिए हम किसी से अनुमति नहीं लेंगे और कोई भी ताक़त ईरान को प्रतिरोध के मार्ग से नहीं हटा सकती। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान की सेना और प्रतिरोधक क्षमता, हमेशा सम्मान व शांति को मज़बूत बनाने के लिए रही है, कहा कि ईरान ने अपनी सैन्य शक्ति को कभी भी अन्य देशों पर हमले के लिए तैयार नहीं किया है बल्कि यह ताक़त, अतिक्रमणकारियों के मुक़ाबले में प्रतिरोध और प्रतिरक्षा के लिए बनाई गई है।
राष्ट्रपति रूहानी ने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान के हथियार और उसकी सैन्य शक्ति, बड़ी ताक़तों और आतंकियों के मुक़ाबले में अपनी और क्षेत्रीय राष्ट्रों की रक्षा के लिए है, कहा कि जो लोग आज ग़लत स्वर में ईरानी जनता से बात कर रहे हैं, उन्होंने ही आतंकी गुटों को बनाया है और उन्हें पैसे, हथियार व ट्रेनिंग दी और उन्हें अफ़ग़ानिस्तान, इराक़, सीरिया व लेबनान में लोगों पर हमले के लिए भेज कर निर्दोष लोगों का जनसंहार करवाया।
ईरान के राष्ट्रपति ने वर्चस्ववादी शक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम चाहो या न चाहो, हम यमन, सीरिया व फ़िलिस्तीन के अत्याचारग्रस्त लोगों की रक्षा करेंगे और तुम चाहो या न चाहो, हम आवश्यकता के अनुसार अपनी प्रतिरोधक व सैन्य शक्ति यहां तक कि मीज़ाइलों को मज़बूत बनाएंगे। (HN)