आतंकवादियों द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग का मुक़ाबला किया जाएः ईरान
रासायनिक हथियार निरोधक संगठन ओपीसीडब्लयू में ईरान के राजदूत अली रज़ा जहांगीरी ने आतंकवादियों और ग़ैर सरकारी लोगों द्वारा रासायनिक हथियारों तक पहुंच और उनके प्रयोग से मुक़ाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में वृद्धि की मांग की है।
उन्होंने हालैंड की राजधानी हेग में ओपीसीडब्लयू की कार्यकारणी परिषद की 86वीं बैठक में इराक़ और सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग के विषय के बारे में कुछ देशों के क्रियाकलापों की आलोचना करते हुए कहा कि सीरिया की सरकार देश की विषम स्थिति के बावजूद ओपीसीडब्लयू के साथ अपने सहयोग को जारी रखे हुए है, दाइश और नुस्रा फ़्रंट सहित आतंकवादी संगठनों से सीरिया और इराक़ में रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया।
श्री जहांगीरी ने सीरिया और इराक़ में दाइश और नुस्रा फ़्रंट द्वारा रासानिक हथियारों के प्रयोग की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों और ग़ैर सरकारी लोगों द्वारा रासायनिक हथियारों तक पहुंच और उनके प्रयोग से मुक़ाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को और अधिक मज़बूत किया जाए।
ओपीसीडब्लयू में ईरान के राजदूत और प्रतिनिधि ने बल दिया कि दुनिया में रासायनिक हथियारों की महत्वपूर्ण क़ुरबानी के रूप में ईरान, समस्त सदस्य देशों से मांग करता है कि वे रासायनिक हमला करने वाले आतंकवादियों से संघर्ष को अपनी प्राथमिकता क़रार दें। (AK)