ईरान व पाकिस्तान आतंकवाद के विरुद्ध आपसी सहयोग बढ़ाएंगे
ईरान के संसद सभापति ने सेंट पीटर्ज़बर्ग में अंतर्संसदीय संघ की बैठक के अवसर पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाक़ात की है।
डाॅक्टर अली लारीजानी ने सोमवार को रज़ा रब्बानी से मुलाक़ात में पाकिस्तान को क्षेत्र का एक अहम देश बताते हुए कहा कि ईरान व पाकिस्तान आतंकवाद से संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और इस संघर्ष में दोनों के आपसी सहयोग में विस्तार आना चाहिए। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के ईरान विरोधी बयान को अमरीका व सऊदी अरब की नीतियों से प्रभावित बताया और कहा कि ट्रम्प की नीतियां पूरी तरह से ज़ायोनियों के हितों के परिप्रेक्ष्य में हैं।
रूस के पीटर्ज़बर्ग शहर में अंतर्संसदीय संघ की 137वीं बैठक के अवसर पर होने वाली इस मुलाक़ात में पाकिस्तान के संसद सभापति ने कहा कि ईरान एक अहम व शक्तिशाली देश है और आतंकवादियों से संघर्ष में अग्रणी मोर्चे पर डटा हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी क्षेत्रों में ईरान के साथ अपने संबंध विस्तार का स्वागत करता है। (HN)