ईरान हमारा दूसरा देश हैः इराकी प्रधानमंत्री
(last modified Fri, 27 Oct 2017 06:27:50 GMT )
Oct २७, २०१७ ११:५७ Asia/Kolkata
  • ईरान हमारा दूसरा देश हैः इराकी प्रधानमंत्री

इराक एक शक्तिशाली देश है और कोई भी उस पर अतिक्रमण नहीं कर सकता।

ईरान के संसद सभापति ने बल देकर कहा है कि आतंकवादियों के मुकाबले में इराकियों के प्रतिरोध ने विश्व वासियों को दर्शा दिया है कि इराक शक्तिशाली देश है और कोई भी उस पर अतिक्रमण नहीं कर सकता।

अली लारीजानी ने गुरूवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी से तेहरान में भेंट में स्पष्ट किया कि यद्यपि आतंकवादियों की उपस्थिति इराकियों के लिए महंगी पड़ी है किन्तु यह इस बात का कारण बनी है कि इस समस्या से एक शक्तिशाली इराक का जन्म हो।

संसद सभापति ने ईरान द्वारा इराकी सरकार और राष्ट्र के समर्थन को जारी रहने पर बल दिया और कहा कि ईरान इराक के साथ अधिक से अधिक संबंधों को विस्तृत किये जाने का इच्छुक है।

इस भेंट में इराक के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने भी ईरान को अपना दूसरा देश बताया और इराकी सरकार और राष्ट्र के प्रति इस्लामी गणतंत्र ईरान के बहुपक्षीय समर्थन की सराहना की।

इराकी प्रधानमंत्री ने इस देश के कुर्दिस्तान क्षेत्र में कराये जाने वाले ग़ैर कानूनी जनमत संग्रह की ओर संकेत किया और कहा कि इराक की संप्रभुता को आघात नहीं पहुंच सकता।

उन्होंने बल देकर कहा कि इराक के कुर्द लोग इराकी राष्ट्र का एक भाग हैं और इराक एक देश है और इसी तरह रहेगा।

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी बुधवार की रात को ईरानी अधिकारियों से भेंटवार्ता के उद्देश्य से तेहरान आये थे और गुरूवार को उन्होंने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और संसद सभापति से भेंटवार्ता की। MM

 

टैग्स