लेबनान की हर संभव सहायता की जाएगीः राष्ट्रपति रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान और बैरूत के संबंधों को मैत्रीपूर्ण और विकास की ओर अग्रसर बताया और विश्वास दिलाया कि ईरान, लेबनानी राष्ट्र के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और देश की स्थिरता को मजब़ूत बनाने में किसी भी प्रकार की सहायता से संकोच नहीं करेगा।
लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी के त्यागपत्र के बाद मंगलवार की रात राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हमेशा से लेबनान सहित क्षेत्रीय देशों में शांति और स्थिरता की रक्षा का इच्छुक रहा है।
डाक्टर हसन रूहानी ने बल दिया कि निसंदेह लेबनानी राष्ट्र अपनी युक्ति से नये फ़ितने को पार कर लेगा और इस बात की अनुमति नहीं देगा कि लेबनान, बाहर की शक्तियों के विवाद के मैदान और आतंकवादियों की पुनः उपस्थिति के अवसर में परिवर्तित हो।
ईरान के राष्ट्रपति ने लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन के लेबनान में शांति और स्थिरता तथा देश के नये हालात के बारे में जनता की होशियारी पर आधारित भाषण की ओर संकेत करते हुए कहा कि निसंदेह राष्ट्रपति के मूल्यवान अनुभवों, युक्तियों और प्रबंधन तथा लेबनान की सेना और जनता की होशियारी से अच्छी तरह से देश की स्थिरता की रक्षा हो सकेगी।
लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने भी इस टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि बैरूत, ईरान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पहले से अधिक सहयोग विस्तार का इच्छुक है।
मिशल औन ने इसी प्रकार देश की वर्तमान स्थिति और प्रधानमंत्री साद हरीरी के त्यागपत्र की ओर संकेत करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति यद्यपि अधिक कठिन है किन्तु लेबनान में शांति और स्थिरता बरक़रार है और देश की जनता इन हालात के संबंध में पूरी तरह होशियार है।
लेबनान के राष्ट्रपति ने कहा कि कुल मिलाकर कुछ कमज़ोर आवाज़ों के बावजूद जो लेबनान में नया फ़ितना खड़ा करना चाहते हैं, लेबनान और लेबनानी जनता शांतिपूर्ण ढंग से अपनी गतिविधियां जारी रखेगी।
लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने आशा व्यक्त की है कि उचित समय पर वह ईरान का दौरा करेंगे। (AK)