भीषण भूकंप से झटकों से थर्रा उठा, ईरान, इराक़, कर्बला और मध्यपूर्व
ईरान के पश्चिम विशेष कर किरमानशाह और कुर्दिस्तान प्रांतों में रविवार की रात एक भीषण भूकंप आया।
तेहरान विश्व विद्यालय के जियोफ़िज़िक्स केंद्र के अनुसार रविवार को रात नौ बज कर पांच मिनट पर आने वाले सात दशमलव दो रिक्टर के भूकंप ने पश्चिमी ईरान विशेष कर किरमानशाह और कुर्दिस्तान प्रांतों को हिला कर रख दिया। भूकंप के कारण इस इलाक़े के लोगों में भय व आतंक फैल गया।
सूत्रों के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.6 मापी गयी। रिपोर्ट में बताय गया है कि इस भूकंप के झटके ईरान, इराक़, तुर्की, कुवैत, अर्मीनिया, जार्डन, लेबनान, सऊदी अरब, क़तर और बहरैन में भी महसूस किए गये। बताया जाता है कि भूकंप का केन्द्र ईरान का पश्चिमी क्षेत्र था
रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता, जिसका केंद्र इराक़ के सीमावर्ती नगर हलबचे में ज़मीन के काफ़ी नीचे था, इतनी अधिक थी कि भूकंप के केंद्र से सैकड़ों किलो मीटर दूर ईरान के क़ज़वीन, हमेदान और ख़ूज़िस्तान जैसे शहरों के लोगों ने भी इसे महसूस किया। अभी तक इस भूकंप से होने वाले संभावित जानी और माली नुक़सान के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। अभी कुछ देर पहले सूचना मिली है कि पवित्र नगर क़ुम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गये।
उधर इराक में 9 बजकर 20 मिनट पर पवित्र नगरों नजफ़ और कर्बला तथा देश के अन्य प्रांतों में भी झटके महसूस किए गये। इराक़ के शहर मूसिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि भूकंप कितनी तीव्रता का था और कितना जानी व माली नुक़सान हुआ है। (AK)