भूकंप में मरने वाली की संख्या बढ़कर 328 हो गई
(last modified Mon, 13 Nov 2017 04:25:00 GMT )
Nov १३, २०१७ ०९:५५ Asia/Kolkata
  • भूकंप में मरने वाली की संख्या बढ़कर 328 हो गई

ईरान में आने वाले भूकंप में मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

केरमानशाह प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत कर्मियों ने ढूंढने का काम शुरू कर दिया है।  हूशंग बाज़वंद ने कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है।  उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता के दृष्टिगत हताहतों की संख्या में वृद्धि की संभावना पाई जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रभावितों तथा घायलों को स्थानांतरित करने के लिए 30 हैलिकाप्टर, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं।  हूशंग बाज़वंद ने बताया कि भूकंप के कारण कई चिकित्सा केन्द्र क्षतिग्रस्त हुए हैं इसीलिए बहुत से घायलों को निकट के शहरों के अस्पताल भेजा गया है।

इसी बीच गृहमंत्री रहमानी फ़ज़्ली ने कहा है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए निकटवर्ती प्रांतों से आवश्यकता की वस्तुएं भेजी जा रही हैं।  उन्होंने देश की सेना और इस्लामी क्रांति के सुरक्षा बलों आईआरजीसी से मांग की है कि वे डेज़र्ट हाॅस्पिटल बनवाने में सहायता करें।

ज्ञात रहे कि रविवार की रात स्थानीय समय के अनुसार 9 बजकर 5० मिनट पर पश्चिमी ईरान विशेषकर केरमानशाह में भीषण भूकंप आया जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7 दश्मलव 3आंकी गई है।   

टैग्स